मुजफ्फरपुर, बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक गुरुवार को प्रति कुलपति की अध्यक्षता में हुईं। आवासीय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिवर्ष आयोजन समिति अंबेडकर जयंती समारोह को धूमधाम से मनाती है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के बाहर के अंबेडकर विचार के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान कराया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मई के प्रथम सप्ताह में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन भव्य तरीके से सीनेट हॉल में किया जाएगा। आयोजित होने वाले जयंती समारोह में सामाजिक चिंतक, जनप्रतिनिधि, कॉलेजों के प्राचार्य, साहित्यकार एवं वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए स्कूल के गरीब एवं पिछड़े बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अन्य कार्यक्रम की योजना पर भी विचार विमर्श किया गया।

मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों में डॉ कुसुम कुमारी, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ विजय कुमार, डॉ ललित किशोर, कर्मचारी संघ के सचिव श्री गौरव कुमार एवं सदस्य सचिव डॉ विनोद बैठा मौजूद थे।