https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, मीनापुर थाना क्षेत्र के अली नेउरा में गंगा सागर पुल के पास एक ऑटो पर दो बच्चों को अगवा कर ले जा रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर खूब धुनाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवहर जिले के तरियानी की रीतू देवी के 12 वर्षीय पुत्र राज सिंह और 9 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह को ऑटो से दो व्यक्ति मुजफ्फरपुर की ओर ले जा रहा था। बच्चे के पिता ने अपने दोनों बच्चो को ले जाते देख अपहरण का हल्ला कर शोर मचाना शुरू कर दिया। तब लोगों ने दोनों को पकड़कर खूब धुनाई की। सूचना मिलते ही मीनापुर पुलिस ने पहुंच कर दोनों बच्चों सहित कथित अपहर्ताओं को अपने कब्जे में ले लिया।

इसमें एक बोचहां का चंद्रदेव राम और एक ऑटो चालक शेख मोहम्मद है। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि अपहरण का मामला संदिग्ध लग रहा है। सभी से पूछताछ और जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रीतू देवी और उसके पति के बीच विवाद चल रहा है। रीतू देवी अपने मायके दरभंगा में रहती है। उसके दोनों बच्चे अपनी मां के पास ऑटो से जा रहे थे। तभी वहां रीतू देवी का पति ऑटो का पीछा करते अलीनेउरा पहुंचा और अपहरण का शोर मचाने लगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *