_मुजफ्फरपुर के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग में दायर की याचिका!_
पटना :- सिविल कोर्ट पटना के कैंपस में वुधवार को हुए ट्रांसफर्मर विस्फोट हादसे की पूरी जानकारी मानवाधिकार आयोग पहुँच गई है। आज हुए इस ट्रांसफर्मर विस्फोट में एक अधिवक्ता की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ता एवं मुंशी घायल हो गये।
https://twitter.com/TirhutNow/status/1767928731094720808?t=00C5IqLfMraubiKlQi9voQ&s=19
मुजफ्फरपुर के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने इस पुरे मामले के सम्बंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना में अलग-अलग याचिका दायर की है तथा उच्चस्तरीय जाँच कर बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की माँग की है। साथ-ही-साथ मृतक एवं घायलों के परिजनों को आपदा राहत कोष सहित सरकार के अन्य विभागों से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं मुआवजे की माँग की है।
मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह पूरा मामला बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है, जिस कारण हमनें एक विद्वान साथी को खो दिया है।
Comments are closed.