मुजफ्फरपुर, लोक सभा आम निर्वाचन 2024 युवा निर्वाचकों के लिए (मेरा पहला वोट, देश के लिए) अभियान को लेकर मंगलवार को आर.बी.बी.एम. काॅलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस बार निर्वाचन का मुख्य फोकस युवा वर्ग को अधिक से अधिक मतदान कार्य में जोड़ना है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित 94 मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के इआरओ नवीन कुमार ने यंग और न्यू वोटर से मतदान करने की अपील की। मौके पर उपस्थित कॉलेज की प्राचार्या ममता रानी ने भी बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया. उ प निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिया कुमार ने निर्वाचन प्रश्नोत्तरी पूछकर लोगों को जागरूक किया और कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया।
इस बीच ऑनलाइन मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन एप से रजिस्टर्ड करने के हैंडसऑन ट्रेनिंग भी दिया गया. इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से नगर आयुक्त का स्वागत किया गया। सेल्फी पॉइंट पर बच्चों ने नगर आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाये। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। स्वीप के नोडल पदाधिकारी, चाॅदनी सिंह, दिनेश कुमार उपस्थित रहे ।
Comments are closed.