_अधिवक्ता हुए घायल!_
_मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा का नाम सुनते ही बाइक सवार अपनी जान बचाकर भागा, अधिवक्ता ने बाइक सवार युवकों को किया माफ!_
मुजफ्फरपुर :- शहर के जाने माने मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा प्रतिदिन की तरह अपने घर से कोर्ट के लिये जा रहे थे। तभी न्यू पुलिस लाइन चौक पर अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे अधिवक्ता घायल हो गये। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई, आक्रोशित भीड़ ने बाइक सवार युवकों को पीटने लगी, लेकिन अधिवक्ता द्वारा मना करने पर आक्रोशित भीड़ ने उसे छोड़ दिया। बाइक सवारों को जब पता चला कि ये ही मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा हैं, तो वह हाथ जोड़कर माफ़ी माँगा, उसके बाद अपनी जान बचाकर भागा।
अधिवक्ता का ईलाज शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक प्रकाश कुमार शाही ने किया। अब वे पूर्णतः स्वस्थ हैं। इस पुरे मामले की जानकारी मिलते ही सिविल कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं के बीच खबर आग की तरह फैल गई। उसके बाद दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता जुरन छपरा स्थित अस्पताल में पहुँच गये तथा काँटी संघर्ष समिति के प्रवक्ता गौतम कुमार सिंह भी अपने दल-बल के साथ जुरन छपरा पहुँचे। एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वीरेन्द्र कुमार लाल, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, टुन्ना सिंह, मुकेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, राजू रंजन, राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, कवि कुमार, भोलेनाथ वर्मा, कबीर सिंह, अजय कुमार, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने अनियंत्रित रुप से तथा अव्यस्क बाइक चलाने वालों के विरुद्ध जाँच कर कार्रवाई की माँग की हैं।
एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अगर अनियंत्रित रुप से बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं करती हैं, तो एडवोकेट्स एसोसिएशन आंदोलन करने को मजबूर होगी।
Comments are closed.