मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले की पुलिस ने मिश्रौलिया पुल के पास से 3 अंतर्जिला अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार किया है. इनके पास एक 9 एमएम पिस्टल व दो देशी कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ मे इन्होने कई कांडो मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
मामले की जानकारी आज वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की मिश्रौलिया पुल के पास कुछ अपराधी जमा हुए है जों किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक मे है. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम का गठित कर अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। प्राप्त निर्देश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मोतीपुर एवं छापामारी दल में शामिल अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मिश्रौलिया पुल के पास से समस्तीपुर एवं बेतिया जिला के तीन अपराधकर्मियों को शस्त्र एवं गोली के साथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1. साजिद उर्फ बब्लू खान पिता मो० अशरफ साकिन दरगाह रोड ताजपुर थाना-ताजपुर जिला समस्तीपुर।
2. ब्रजेश साह उर्फ विकास साह पिता नकछेद साह साकिन गुरौलिया भरवा टोला थाना-मनुवापुल जिला बेतिया।
3. पुनित कुमार पिता शत्रुधन प्रसाद साकिन जमादार टोला, थाना-कालीबाग ओ0पी0 नगर जिला बेतिया।
बरामदगीः
1. एक (01) 09 एम0एम0 पिस्टल ।
2. दो (02) देशी कट्टा ।
छापमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी का विवरणी:
1. अभिषेक आनन्द पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी।
2. मुकेश कुमार थानाध्यक्ष मोतीपुर थाना।
3. अमित कुमार पु०अ०नि० मोतीपुर थाना ।
4. हेमंत कुमार पु०अ०नि० मोतीपुर थाना ।
5. कमलेश वर्मा परि०पु०अ०नि० मोतीपुर थाना।
6. उमाकांत सिंह परि०पु०अ०नि० मोतीपुर थाना
7. दिवाकार ताँती परि०प०अ०नि० मोतीपुर थाना।
8. नेहा कुमारी परि०पु०अ०नि० मोतीपुर थाना । थाना रिर्जव गार्ड मोतीपुर थाना।
Advertisment
Greetings from Ohio! I’m bored to tears at work so I
decided to check out your blog on my iphone
during lunch break. I really like the information you provide here and can’t wait to take a look when I
get home. I’m amazed at how fast your blog loaded on my cell phone ..
I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, excellent
blog!