मुजफ्फरपुर, शराब मामले में बोचहां से गिरफ्तार धंधेबाज हथकड़ी के साथ ऑटो से कूदकर फरार हो गया। घटना सोमवार शाम नगर थाना के बनारस बैंक चौक के समीप घटी। बोचहां थाने के चौकीदार उसके साथ दो और धंधेबाजों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल ले जा रहे थे। इस संबंध में चौकीदार मिर्जा चांद ने एफआईआर कराई है। इसमें बोचहां के ककड़ाचक निवासी वंशीलाल राम को आरोपित किया है।

आवेदन में मिर्जा चांद ने बताया कि वह अन्य चौकीदारों के साथ शराब मामले के तीन आरोपित विकास कुमार, वंशीलाल राम और मिठू कुमार को लेकर कोर्ट गया था। पेशी के बाद तीनों को जेल ले जाने के लिए ऑटो से जा रहे थे। इस बीच बनारस बैंक चौक से 50 मीटर आगे चौकीदार को धक्का देकर वंशीलाल राम चलते ऑटो से कूद गया और फरार हो गया। इसके बाद चौकीदारों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। उसे हथकड़ी भी लगी है। आरोपित विकास और मिठू को जेल भेज दिया गया। तीनों को बीते दिनों बोचहां पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दबोचा था।

ऑटो भाड़ा कर लाए गए थे आरोपित

चौकीदारों ने बताया कि ऑटो भाड़ा कर आरोपितों को कोर्ट लेकर आए थे। कोर्ट में पेशी के बाद उसी ऑटो से जेल जा रहे थे। थाना से सरकारी वाहन नहीं मिलने के बिंदु पर चौकीदारों ने चुप्पी साध ली। मालूम हो कि इससे पहले सकरा पुलिस आरोपित को पिकअप से लेकर कोर्ट पहुंची थी।

बयान :

किस स्थिति में आरोपित को निजी ऑटो से कोर्ट लाया गया, इसकी रिपोर्ट बोचहां थानेदार से मांगी गई है। जवाब मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

-मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *