मुजफ्फरपुर, सारी खुदाई एक तरफ जोरु का भाई एक तरफ.. ये कहावत हमलोग बरसो से सुनते आ रहे है. जिसका मतलब होता है सबसे प्यारा कोई रिलेशन होता है तो वो जीजा साले का होता है. मगर जिले मे आज इस कहावत के उल्टा कुछ दिखने को मिला. जिसमे एक साले ने अपने ही जीजा के खिलाफ थाने मे शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने लें गई.

क्या है मामला

घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना अंतर्गत शांति विहार कॉलोनी की है. जँहा पटना के गर्दनीबाग के आकाश कुमार काफ़ी समय से अपनी पत्नी प्रभा के संग रहता है और खुद को ADM बताता है. थाने पर भी वो कई बार पैरवी को लेकर पहुंच चुका है. नकली ADM की सूचना उसके साले ने ही थाने मे दी. जिसके बाद सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा फोर्स लेकर उसके घर पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया.

आक्रामक दिखा नकली एडीएम

पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर रही थी तो उसने पुलिस पर पिस्टल तान दी. पुलिस कुछ सेकेंड के लिए घबरा गई. लेकिन पुलिस ने एक झटके में उसे जमीन पर पटक दिया और उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया. बाद मे पता चला की उसकी तरह उसकी पिस्टल भी नकली है. इतना ही नहीं पुलिस जब उसे हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा रही थी तो उस दौरान भी उसने खूब जोर जबरदस्ती की. सिपाहियों की मदद से उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर थाना लाया गया.

तलाशी में आपत्तिजनक सामान बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो वहां से कटिहार और मुजफ्फरपुर ADM का प्लेट, मुजफ्फरपुर समाहरणालय का प्लेट, कई दस्तावेज, दो नकली पिस्टल, कई मेडल, लाल बत्ती, तीन वायरलेस, बिहार सरकार का आई कार्ड, चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ.

साले ने ही फ़साया

आरोपी का साला प्रकाश कुमार ने अपने जीजा के खिलाफ सदर थाने में शिकायत कर सच्चाई को उजागर करने का अनुरोध किया था। टाउन DSP रामनरेश पासवान ने बताया कि पूछताछ चल रही है. मुजफ्फरपुर के अलावा इन्होंने कहां-कहां फर्जीवाड़ा किया है। इसकी जांच की जा रही है। कल उसे जेल भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *