मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही रोड परमानन्दपुर गाँव से पुलिस ने एक स्कोर्पियों से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 450 ग्राम गांजा और मोबाइल बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया की पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी करते हुए एक सफेद स्कार्पियो (BR06PE-3525) से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जब स्कोर्पियों रोकने की कोशिश की दो अपराधी भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड कर पकड़ा वही एक अपराधी स्कोर्पियों के अंदर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान विश्वनाथ साह, पिता-रामचंद्र शाह, राजेश रौशन, पिता-कमल किशोर यादव, धकनिया, दरभंगा निवासी, व नीरज कुमार, पिता-रामेश्वर सिंह, पुरानी बाजार मोतीपुर निवासी के रूप मे हुई है. पुलिस ने इनके पास से 450 ग्राम गांजा और 5 मोबाइल बरामद किया है. ये तीनों स्प्रिट के बड़े माफिया है। दूसरे प्रदेशों से स्प्रिट की खेप मंगवाकर नकली शराब बनाने का भो धंधा करते हैं। इन सबके खिलाफ सदर थाना में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। नीरज और विश्वनाथ कई अन्य मामलों में भी वांछित हैं!
Auton akun lataus
jojobet giriş resmi sayfası
oral isotretinoin – order zyvox 600mg zyvox without prescription
buy generic amoxicillin for sale – order diovan 160mg without prescription ipratropium 100 mcg drug