कोरोना संक्रमण दर के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है। जिले में मंगलवार को 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। एसकेएमसीएच में 3 जबकि अशोका हॉस्पिटल एवं प्रसाद हॉस्पीटल में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। यह आंकड़ा 19 अप्रैल के बाद सबसे कम है। 19 अप्रैल को 4 मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण दर में भी बड़ी गिरावट आई है।

13 दिनों में 14 प्रतिशत से अधिक की कमी के साथ ही संक्रमण दर 3.3 प्रतिशत रह गया है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद टेस्ट भी बढ़कर 5000 से ऊपर हुए। मंगलवार को कुल 5197 मरीजों का सैंपल लिया गया। इनमें 176 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 287 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब कुल एक्टिव केस 4053 रह गए हैं। अब तक कुल संक्रमित की संख्या 28026 हो गई है, जिसमें 23683 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जिले के अस्पतालों में भी कम होने लगे हैं मरीज गंभीर संक्रमितों की संख्या भी तेजी से हो रही कम

जिले में काेराेना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आने लगी है। इस कारण अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। मंगलवार को सरकारी-निजी सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालाें में एडमिट मरीजाें की संख्या 300 से नीचे अा गई। जबकि, पिछले सप्ताह की शुरुआत में तक़रीबन 500 मरीज इन अस्पतालों में भर्ती थे। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बाबूसाहेब झा ने बताया कि यहां काेराेना मरीजाें के लिए कुल 260 बेड हैं। मंगलवार की शाम तक 84 मरीज भर्ती थे। ये सभी ऑक्सीजन पर हैं, जिनका कोरोना प्राेटाेकाॅल के तहत इलाज चल रहा है।

ग्लोकल अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. सीके दास के अनुसार वहां 60 बेड के विरुद्ध 13 मरीज भर्ती हैं। सदर अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि यहां कोरोना मरीजों के लिए कुल 30 बेड हैं इनमें 17 पर मरीज भर्ती हैं। उधर, मां जानकी हॉस्पिटल में 20 के विरुद्ध 14, श्री अस्पताल में 15 के विरुद्ध 13, अशोका में 27 व ग्लैक्सी में 20 के विरुद्ध 14-14, मेडिका इमरजेंसी में 12 के विरुद्ध 6, आईटी मेमोरियल में 22 के विरुद्ध 20 मरीज भर्ती हैं। सिर्फ प्रसाद हॉस्पिटल में सभी 50 बेड फुल हैं।

Input: Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *