मुजफ्फरपुर, अहियापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की बाजार निवासी फाइनेंस कर्मी उमेश चौधरी से मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट लिया। यह घटना शुक्रवार की देर शाम झपहां-मीनापुर मुख्य मार्ग में जमालाबाद हाईस्कूल के निकट घटी। बदमाशों ने उस मार्ग से गुजर रहे साइकिल सवार राहगीरों को पिस्तौल का भय दिखाकर भगा दिया।

पूर्व मुखिया को आते देख भागे बदमाश

घटना के समय मीनापुर के मझौलिया पंचायत के पूर्व मुखिया व जिला परिषद के उम्मीदवार रहे सदरूल खां बाइक से मुजफ्फरपुर से अपने घर लौट रहे थे। उन्हें आता देख बदमाश भाग निकले। किसी अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने सड़क किनारे खड़े युवक से पूछताछ की तो उसने अपने स्वजनों से बातचीत करने के लिए मोबाइल मांगा। उन्हें कुछ दूसरा शक हुआ तो उससे बातचीत करते हुए जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता के पास तक लाए, तब उमेश ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से उसे स्वजनों से बात कराई। पूर्व मुखिया ने अहियापुर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना देना चाहा, लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एसएसपी को दी।

जमालाबाद मोड़ से लेकर घेघा सेमल तक क्राइम प्वाइंट

झपहां ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जमालाबाद मोड़ व घेधा सेमल तक क्राइम प्वाइंट माना जाता है। यहां रास्ता काफी सुनसान है। शाम ढलते ही अपराधी सड़क पर आ जाते हैं और अक्सर राहगीरों से लूटपाट करते हैं। मीनापुर व अहियापुर थाना क्षेत्र की सीमा होने के कारण एक पुलिस एक दूसरे पर दायित्व सौंप देते हैं। नियमित गश्ती नहीं होने के कारण आए दिन इस मार्ग में लूट-छिनतई की घटना घटती रहती है। अपराधियों के भय शाम के बाद इस मार्ग से गुजरने से भी लोग परहेज करते हैं। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। सूचना के बाद उस मार्ग में गश्ती दल को भेजा गया है। पीडि़त ने लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *