मुजफ्फरपुर, जिले के लोग वर्ष 2022 के पहले दिन जश्न में जुटे हैं। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार को पूरे दिन जश्न चल रहा है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी की जा रही है। यह स्थिति तब है जबकि जिले में दो दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण के 27 मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन की आेर से पार्क को बंद करने की घोषणा की वजह से िलोगों ने मंदिर व रेस्टोरेंट की ओर रुख कर लिया। इस वजह से इन दो जगहों पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित किए जाने के उपाय किए जाने की बात कही गई थी, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ भी नहीं दिखा।

नववर्ष के आगमन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखा। पार्क और उद्यानों को बंद करने के बाद लोगों ने नए सिरे से अपना प्लान तैयार किया और शनिवार की सुबह से ही मस्ती करने निकल गए। बच्चे व युवा अपनी टोली संग सिनेमा और रेस्टोरेंट में नववर्ष का जश्न मना रहे हैं। नए साल को देखते हुए माल व शोरूम को भी भव्य तरीके से सजाया गया है।

छोटी कल्याणी पायल सिंह कहती हैं कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में नववर्ष पर घूमना ठीक नहीं है। सुबह मंदिर जाउंगी और उसके बाद घर में ही नववर्ष की खुशियां स्वजनों के साथ मनाउंगी। हालांकि इनकी तरह से समझदारी दिखाने वाले युवा कम ही नजर आए। साहू रोड की मेघा चौहान नववर्ष बेहद खुशी और उत्साह का का दिन होता है, लेकिन कोरोना के कारण पार्क बंद है। ऐसे में स्वजनों और दोस्तों के साथ मिलकर इस दिन को यादगार बनाउंगी।

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का डीएम ने दिया आदेश

मुजफ्फरपुर : नववर्ष पर घूमने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। चारों तरफ उल्लास का वातावरण रहता है। इसके मद्देनजर कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए सभी पार्क एवं जैविक उद्यान 31 दिसंबर से दो जनवरी तक पूर्णत: बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों व कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों को मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कोरोना गाइडलाइन का सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *