बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को सोनू-मोनू गैंग ने अंधाधुंध फायरिंग की. करीब 100 राउंड फायरिंग की गई. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब सोनू-मोनू गैंग ने अनंत सिंह को निशाना बनाया हो. इससे पहले 2018 में भी उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन उस वक्त पुलिस ने हमला होने से पहले गिरफ्तारी कर ली थी.

कौन हैं अनंत सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2005 में जदयू के टिकट पर मोकामा से पहली बार विधायक बनकर अनंत सिंह ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद, 2010 में भी वह जदयू के टिकट पर मोकामा से फिर से जीत दर्ज करने में सफल रहे। उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अच्छे रिश्ते भी रहे। लेकिन, 2015 में अचानक दोनों के रिश्ते बिगड़ गए और अनंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। हालांकि, 2022 में अनंत सिंह को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया और उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद, उनकी पत्नी ने राजद के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

सोनू-मोनु गैंग पर कई मामले हैं दर्ज

सोनू कुमार और मोनू कुमार भाई हैं और दोनों मिलकर गैंग चलाते हैं. दोनों के खिलाफ लूट, रंगदारी और हत्या समेत कई संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं. इस गिरोह के तार बिहार-यूपी के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से भी जुड़े हैं।

5 thoughts on “बाहुबली नेता अनंत सिंह पर जा/नलेवा हमला, 100 राउंड की गई फायरिंग।”

Leave a Reply