बिहार के पटना (Patna) में फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) ईसापुर स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एटीएम (ATM) को बदमाश उखाड़ कर ले गए. मजेदार बात ये है कि बदमाशों ने पुलिस के सामने ही वारदात को अंजाम दिया और एटीएम को स्कॉर्पियो में लाद कर फरार हो गए. ये वारदात थाने से महज 200 मीटर दूर पर हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम में घुसकर सीसीटीवी तोड़ी और इसके बाद एटीएम उखाड़ कर चलते बने. कहा जा रहा है कि एटीएम में 21 लाख रुपए से ज्यादा की रकम थी.

घटना बुधवार देर रात की है. यहां रात के एक बजे के करीब स्कॉर्पियो से आए अपराधियों ने थाने से चंद दूरी पर स्थित ATM हॉल में घुस गए और CCTV को तोड़ दिया फिर बड़े आराम से ATM मशीन को गाड़ी में लादी और चले गए. बैंक अधिकारियों ने बताया है कि एटीएम मशीन में 21 लाख 10 हजार 600 रुपए थे.

सैफ के दो जवान कर रहे थे गश्ती

घटना के बारे में एक स्थानीय ने बताया कि रात के एक बजे के आसपास एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर 4 बदमाश आए. गाड़ी को ATM के पास खड़ी करके एटीएम में घुस गए. इस दौरान चारो बदमासों ने मुंह गमछे से ढक रखा था.बदमाशों ने महज 15 मिनट के अंदर पूरी ATM मशीन को उखाड़ कर अपने गाड़ी में लोड किया और तेजी से थाना के सामने से होते हुए भाग निकले शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा ATM गायब थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे और भाग रहे थे उस दौरान सैफ के दो जवान गश्ती पर थे. इसके बावजूद बदमास वहां से आराम से भाग गए. इन जवानों ने बदमाशों को भागते देखा लेकिन उन्होंने पकड़ने की कोशिश नहीं की और न ही गोली चलाई.

CCTV खंगाल रही है पुलिस

लोगों के पहुंचने के बाद गश्त पर तैनात सैफ के जवान और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. कुछ देर बाद थानेदार भी वहां पहुंचे और सैफ के जवानों को जमकर फटकार लगाई और गोली नहीं चलाने का कारण पूंछा तो जवानों ने थाना प्रभारी को जवाब दिया कि अगर वह गोली चला देते तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. इसके बाद पुलिस अब CCTV खंगालने में जुटी है.

Source : Tv9 bharatvarsh

4 thoughts on “पटना में थाने के पास से एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश देखती रह गई पुलिस, एटीएम में थे 21 लाख 10 हज़ार 6 सौ रूपये”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *