मुजफ्फरपुर, अहियापुर इलाके में स्टाक कमेटी खोलकर राशि दोगुनी करने का लालच देकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी में फरार आरोपित को लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया। आरोपित पर दो करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है। मामले में अहियापुर बेला पंचगछिया के नजमुल होदा को आरोपित करते हुए करीब 50 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर पुलिस को आवेदन दिया है।

बताया गया कि स्टाक कमेटी के नाम पर दफ्तर खोलकर नजमुल ने 20 महीने में रकम दोगुनी करने की बात कहकर लोगों से रुपये लिए। उसके साथ और कई लोग दफ्तर में काम करते थे। कुछ दिनों तक लोगों को फायदा दिया। इससे इलाके के लोगों का उसपर विश्वास जमता गया। बाद में 50 से अधिक लोगों से करीब दो करोड़ रुपये लेकर दफ्तर बंद कर वह फरार हो गया।

लोग उसके मोबाइल पर फोन करने लगे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। करीब डेढ़ वर्ष से वह फरार था। इसी बीच लोगों को जानकारी मिली कि वह समस्तीपुर में रह रहा है। इसके बाद कई लोग समस्तीपुर पहुंचे और उसे पकड़कर अहियापुर पुलिस के हवाले किया। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इनपुट : जागरण

2 thoughts on “20 महीने मे पैसा डबल करने का लालच देकर मुजफ्फरपुर मे करोड़ो की ठगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *