मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल में बाइकर्स गिरोह के बदमाशों ने शुक्रवार को ऑटो पर बैठे ठीकेदार से 1.15 लाख रुपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश अखाड़ाघाट की ओर भाग निकले। मामले में बोचहां चौमुख के सुनील कुमार मिश्रा ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला।

पुलिस पूछताछ में बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर जीरोमाइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्राच से 1.15 लाख रुपये की निकासी चेक से किए। ऑटो से सिकंदरपुर स्थित डेरा पर जा रहे थे। जीरोमाइल काली मंदिर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने चलती ऑटो पर बैठे ठीकेदार के हाथ से रुपये वाला बैग झपट लिया। शोरगुल पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज गति से भाग निकलने में सफल रहे। मास्क पहने दोनों बदमाशों की उम्र 18 से 20 साल का बताई जा रही है। दोनों बदमाश मास्क पहने थे। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों बदमाश बैंक से ही ठीकेदार को टारगेट कर रहे थे। रुपये निकासी करने के बाद जैसे ही वे ऑटो से चले। बदमाश उनके पीछे लग गए और आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। जबकि जीरोमाइल चौक के समीप प्राय: पुलिस की गश्ती रहती है। वाहन की जांच भी होती है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

आलू-प्याज कारोबारी से 35 हजार की ठगी

सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही के आलू-प्याज के थोक कारोबारी शिवम ठाकुर से 35 हजार की ठगी कर ली गई। दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में ठग का कारनामा कैद है। मामले में सदर थाने में शिकायत की गई है। बताया गया कि सुबह में एक व्यक्ति दुकान पर आया। दो हजार के 24 नोट दिखाकर खुदरा के लिए बोला। नोट की गिनती व बातचीत के झासे में लेकर कारोबारी से 35 हजार रुपये ज्यादा लेकर भाग निकला। पुलिस मामले की जाच कर रही है।

Source : Dainik Jagran

4 thoughts on “अहियापुर में बाइकर्स गिरोह के बदमाशों ने 1.15 लाख झपटे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *