मंगलवार को बिहार के बेतिया में नाबालिग से बस में गैंगरेप (Bettiah minor gangrape) मामले में पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक और व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. गैगरेप मामले में गिरफ्तारी के बारे में बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. गुरुवार को भी एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पुछताछ कर रही है.
दरअसल मंगलवार को बेतिया बस स्टैंड में एक एसी बस में नाबालिग लड़की के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता को बेतिया बस स्टैंड में पटना जाने वाली एक बस से बरामद किया गया था.
पीड़िता की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि वो पटना जाने के लिए सोमवार की रात को बस में सवार हुई थी, लेकिन उसे अकेला देख कर ड्राइवर और खलासी ने उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में बस को बंद कर फरार हो गया. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है. पटना जाने के लिए सोमवार की रात को बस में सवार हुई थी, लेकिन उसे अकेला देख कर चालक और खलासी ने उसके साथ गैंगरेप किया.
कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला कर रेप
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह पटना जाने के लिए बस में सवार हुई थी, लेकिन बस ड्राइवर, खलासी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला कर बेहोश कर दिया और उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा-डिप्टी सीएम
इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और गुरवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इधर घटना के बाद विपक्ष के हमलावर है तो वहीं सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है. बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बेतिया में नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप मामले पर सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि जिसने भी गलत काम किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा. वहां पर प्रशासन काम कर रही है.
Source : Tv9 bharatvarsh
Advertisment