पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार (Student RJD State President Gagan Kumar) पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गगन को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता विक्रांत रॉय पर छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने जानलेवा हमला किया. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं और राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व से ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पार्टी से बर्खास्त करने का आग्रह करता हूं.”

दरअसल, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता विक्रांत रॉय ने मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि पांच जून की शाम करीब साढ़े आठ बजे एनसीपी कार्यालय के पास चाय पी रहा था. तभी गगन कुमार अपने गुर्गों के साथ वहां आए और उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उनके गले की चेन भी छीन ली है.

बता दें कि गगन कुमार से तेज प्रताप यादव की पुरानी नाराजगी है. दरअसल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तात्कालिक छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष और तेज प्रताप के करीही आकाश यादव को हटा कर गगन कुमार को छात्र राजद की कमान सौंप दी थी, तब से ही तेज प्रताप यादव की नजर में गगन चुभते रहे हैं और अब जब मौका मिला है तो तेज प्रताप ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गगन कुमार को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग कर दी.

Source : abp news

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *