मुजफ्फरपुर, जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जँहा एक 19 वर्षीय युवती को शुक्रवार को केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से इलाके मे सनसनी फैली हुई है. इसको लेकर मृतका की मां ने थाने मे आवेदन दिया है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव की है.

मृतका गांव के स्व. मो. अब्दुल सत्तार की 19 वर्षीया पुत्री सुफिया परवीन थी। वह चार वर्ष पूर्व 10वीं तक की पढाई पूरी करने के बाद से घर पर ही थी। घटना की सूचना पर सकरा पुलिस शाम में घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के बाद लाश को कब्जे में लेकर रात करीब आठ बजे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मृतका की मां हुस्न बानो उर्फ बोरिया खातून ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके पिता मुजीबुलहक उसके परिवार का भरण पोषण करते हैं।

पट्टीदार मो. जैनुल आबेदीन से काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार जमीन हड़पने की नीयत से मारपीट कर हत्या करने की कोशिश की गई। इसको लेकर सकरा थाना में केस दर्ज कराया था। एक सप्ताह पहले भी पट्टीदारों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया था। इसकी सूचना मायके वालों को दी। इसके बाद उन लोगों ने फोन कर गांव वालों की मदद से मां बेटी को बचाया था। उनके पड़ोस मे एक परिवार गांव में नहीं रहते हैं, उनके घर की चाबी उसके पास है। उसी घर में शुक्रवार को सुफिया परवीन नहाने गई थी।

इसी दौरान आरोपित मो. जैनुल और इसकी पत्नी मोनी परवीन अपने रिश्तेदारों व सहयोगियों के साथ मिलकर सुफिया को गला दबाकर मारना चाहा। लेकिन शोर मचाने पर आरोपितों ने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जँहा केरोसिन के दो खाली डब्बे और केरोसिन के गंध मिले। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

278 thoughts on “मुजफ्फरपुर में दिल दहलाने वाली घटना, 19 वर्षीय युवती को केरोसिन छिड़क जिंदा जला दिया,”
  1. Buy Tadalafil 5mg [url=http://cialist.pro/#]buy cialis online[/url] cialis for sale

  2. order doxycycline online [url=https://doxycyclinea.online/#]vibramycin 100 mg[/url] doxycycline hyclate 100 mg cap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *