सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में शुक्रवार को मुक्तिधाम प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें मनमानी राशि पर रोक लगाने के लिए दाह संस्कार की अलग-अलग प्रक्रियाओं का दर तय किया गया। बैठक में मुक्तिधाम के प्रशासक रमेश केजरीवाल उपस्थित थे। बताया गया कि गोयठा से दाहसंस्कार के लिए 11 सौ रुपये, मशीन से 27 सौ, लकड़ी से पूरी प्रक्रिया के तहत 51 सौ रुपये तय किया गया है। यदि परिवार के लोग दाह संस्कार के दौरान खुद लकड़ी सजाते है तो 5100 की जगह 4100 लिया जाएगा। इसके साथ ही कोविड बॉडी को एंबुलेंस से लेकर चिता तक ले जाने के लिए 1,500 रुपये तय किया गया है।
मुक्तिधाम में प्रबंधन की ओर से तय राशि के अलावे किसी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी। हिदायत दी गई कि परिजनों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है। साथ ही इस बीमारी से पीड़ित लोग मर भी रहे है।
ऐसे में पिछले एक सप्ताह से सिकंदरपुर मुक्तिधाम में दाह संस्कार के नाम पर परिजनों को लूटा जा रहा है। दाह संस्कार के लिए 15 से 20 हजार तक की डिमांड हो रही थी। मनमानी ऐसी की राशि तय होने के बाद ही काम आगे बढ़ रहा था। शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन समिति की ओर से रोकथाम के लिए कदम उठाया गया है। बैठक में पार्षद संजय केजरीवाल, प्रभारी रमेश ओझा, सहायक अशोक कुमार थे।
Input: Live Hindustan