मुंबईः महाराष्ट्र में शुक्रवार को आठ और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिले, जिससे राज्य में ऐसे रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए.’ विज्ञप्ति के अनुसार इनमें से छह रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है. सभी आठ नए रोगी पुरुष हैं और उनकी आयु 29 से 45 साल के बीच है. महाराष्ट्र में सामने आए नए मामलों के बाद देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 109 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सतर्क

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आज शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिंता जाहिर की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोविड उचित व्यवहार को कड़ाई से फॉलो करने को कहा. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 19 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है. वहीं, 5 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन के अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है.

डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रॉन

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि अगर ओमिक्रॉन का सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) हुआ तो यह डेल्टा वैरिएंट को पछाड़ देगा.

वैक्सीनेशन में भारत कई देशों से आगे

देश में जारी टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 136 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. भारत में यूके से 11 गुना ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं. भारत में वैक्सीनेशन दर दुनिया के सभी देशों की तुलना में ज्यादा है. देश में तीन लाख वैक्सीनेशन सेंटर हैं. 74 फीसदी वैक्सीनेशन सेंटर ग्रामीण इलाके में हैं.

Source : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *