मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना मरीजों की तादाट मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर कोर्ट के 7 जज कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. वही कोर्ट के 18 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या मे पॉजिटिव मिलने के बाद कोर्ट में कामकाज को बंद कर दिया गया है. हालांकि की बंद के दौरान रिमांड पर कार्रवाई जारी रहेगी। कोर्ट परिसर में एक साथ कोरोना के कई मामलों को लेकर कोर्ट को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है!
इधर कोरोना जांच के लिए बढ़ती भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों के बाद खुदीराम बोस स्टेडियम में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच करने की तैयारी मे जुट गया है. जानकारी के अनुसार लोगों को लाइन में खड़ा होने के लिए वहां पंडाल लगाया जाएगा. सदर अस्पताल में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टरों और कर्मचारियों भी डरे हुए हैं। यहां जगह कम होने के कारण संक्रमण और फैलने की आशंका बनी हुई है। इस कारण खुदीराम बोस स्टेडियम में संदिग्धों का जांच कराने का फैसला लिया गया है।