नई दिल्ली 10 अप्रैल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार (8 अप्रैल) को घोषणा की कि रविवार (10 अप्रैल) से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध होगी। यानी आज से 18 से ऊपर वाले सभी लोग, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वो बूस्टर डोज ले सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी। यानी इसके लिए आपको भुगतान करना होगा। 18 साल 59 साल के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए प्राइवेट सेंटरों पर पैसे देने होंगे।

क्या आप कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज ले सकते हैं?

यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष या उससे अधिक का है, तो वे कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र हैं। लेकिन वो व्यक्ति अपनी दूसरी वैक्सीन डोज के 9 महीने बाद टीके की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) ले सकता है।

बूस्टर डोज के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए किसी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वो इसलिए क्योंकि वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोग पहले से ही कोविन पर रजिस्टर्ड हैं। इसलिए आपको सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना है। इसके लिए कोई भी को-विन पोर्टल (www.cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। यह नियुक्ति पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से साइन इन करने के बाद की जाएगी। आप चाहे तो बिना अपॉइंटमेंट बुक किए भी बूस्टक डोज ले सकते हैं क्योंकि प्राइवेट सेंटर पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और वॉक-इन रजिस्ट्रेशन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।

बूस्टर डोज की क्या है कीमत

बता दें कि प्राइवेट सेंटर के लिए कोविशील्ड की कीमत फिलहाल 600 रुपये प्रति डोज है। वहीं कोवैक्सीन 1200 रुपये प्रति डोज मिल रही है। स्पूतनिक वी 948 रुपये प्रति डोज है। इस कीमत पर 5% दर के हिसाब के जीएसटी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा 50 रुपये सर्विस चार्ज भी देना होगा। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है किकोविशील्ड की कीमत को 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दिए गए हैं।

15+ वाले 96% को लग चुकी है पहली डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में ये भी कहा था कि लगभग 96 प्रतिशत आबादी जिनकी उम्र 15 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें कम से कम एक कोरोना वैक्सीन की खुराक मिली है। इसमें कहा गया है कि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 83 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। देश में अब तक हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक लोगों को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं।

Source : oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *