कोरोना के दूसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर महाराष्ट्र और उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. खबर आ रही है की रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 के 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ईटाइम्स के पोर्टल की खबर के अनुसार शो के प्रोड्यूसर ने नए सेट को बनाने की बात कही है, इसके अलावा शो के जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार कालिया एवं शो के होस्ट राघव जुयाल की कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

बिग बॉस 14 के बाद शुरू हुआ डांस दीवाने

कलर्स टीवी पर बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) की जगह अब रिएलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 (Dance Deewane Season 3) लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ), तुषार कालिया ( Tushar Kaliya ) और धर्मेश ( Dharmesh ) इस सीजन 3 के जजेस हैं अर्जुन बिजलानी की जगह राघव जुयाल ( Raghav Juyal ) इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

‘डीआईडी’ के बाद चमकी धर्मेश येलांडे की किस्‍मत

धर्मेश येलांडे टीवी पर सबसे पहले ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) में नजर आए थे। इस शो में उन्‍होंने बतौर कंटेस्‍टेंट हिस्‍सा लिया था। इसके बाद धर्मेश, मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) की टीम में शामिल हो गए। धर्मेश ने इसके बाद जहां एक ओर कई डांस रियलिटी शो को जज किया, कंटेस्‍टेंट के मेंटॉर बने, वहीं वह ‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘स्‍ट्रीट डांसर 3डी’ जैसी फिल्‍मों में भी नजर आए।

हाल ही में शो में पहुंची थीं गुजरे जमाने की डांसिंग डिवा

डांस दीवाने 3(Dance Deewane 3) के शनिवार के एपिसोड में वहीदा रहमान(Waheeda Rehman), हेलन(Helen) और आशा पारेख(Asha Parekh) पहुंचीं. तीनों ही हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. हेलन, आशा और वहीदा को सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. इसके साथ ही इस दौरान तीनों एक्ट्रेसेस की पूरी बॉलीवुड जर्नी कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दिखाई. वहीदा, आशा और हेलन ने इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी सुनाए.

इनपुट : प्रभात खबर

7 thoughts on “Dance Deewane 3 पर टूटा कोरोना का कहर, 18 क्रू मेंबर्स हुए कोरोना पॉजिटिव, Madhuri Dixit से लेकर Raghav Juyal पर मंडराया खतरा”
  1. Hi there, I believe your blog coluld be havinhg browseer
    compatibilityy problems. Whhen I loook att youyr website inn Safari, it looks fine
    but when opdning iin Internet Explorer, it’s got some overlapping
    issues. I simply wanted tto prdovide yoou wifh a quicck heads up!
    Asiude ffrom that, gfeat blog!

  2. I’m really loving tthe theme/design off your weblog.
    Do youu ever rrun into anny weeb browser compatibility problems?

    A number oof my blog readers havce complained about myy site not workking correcty inn
    Explorer butt looks grea in Opera. Do you havfe
    any ttips tto help ffix this issue?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *