बिहार मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना सैंकड़ो की संख्या मे मरीज मिल रहे है. आज भी सूबे मे 282 नये संकर्मित मरीज की पहचान हुई है. जिससे बिहार मे कोरोना संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 9506 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना से 86, अरवल से 01, औरंगाबाद से 9, बांका से 2, बेगूसराय से 5, भागलपुर से एक, दरभंगा से 17, पूर्वी चंपारण से 32, गया से 3, गोपालगंज से एक, जहानाबद से 2, कैमूर से 3, कटिहार से 16, किशनगंज से एक, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 3, मुंगेर से 4, मुजफ्फरपुर से 16, नालंदा से 5 और नवादा से 19 नए मामले सामने आये हैं. वही बिहार मे कोरोना से अब तक 62 लोगो की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा पटना, दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौ’त हुई है. बेगूसराय 4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौ’त हुई है. इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जा’न कोरोना से गई है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौ’त हुई है !
मुजफ्फरपुर मे 16 नये पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा बढ़कर 321 हो गया. इसमें 9 कटरा,3 सकरा और 4 मुरौल के मिले हैं !
The ultimate test of skill—can you emerge victorious? Lucky Cola