https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) आज खत्म हो गया. शो के फिनाले में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) रहीं. बता दें कि ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में महिलाओं का हमेशा से बोलबाला रहा है तो गलत नहीं होगा. बिग बॉस के कई सीजन की विनर टीवी एक्ट्रेसेस बन चुकी हैं. अगर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ये खिताब नाम किया हैं तो वो इस लिस्ट में शामिल 7वीं एक्ट्रेस बन गई. उन्होंने राहुल वैघ को हराया. बता दें कि आखिरकार जिसकी संभावना थी वहीं हुआ. बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) की विनर रूबीना दिलैक(Rubina Dilaik) बन गई हैं. यही संभावना सोशल मीडिया पर पहले ही जताई जा रही थी कि इस बार की विनर रूबीना दिलैक ही होंगी हुआ भी वही.

उन्होंने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है. राहुल वैद्य बिग बॉस सीज़न 14 के फर्स्ट रनरअप रहे हैं जबकि सेकेंड रनरअप बनी हैं निक्की तंबोली.

बिग बॉस हाउस में रूबीना दिलैक का सफर काफी मज़ेदार रहा. पति अभिनव शुक्ला के साथ उन्होंने घर में एंट्री ली थी तब कोई नहीं जानता था कि उनके अभिनव के बीच रिश्ता किस नाज़ुक मोड़ पर हैं. लेकिन घर के भीतर उन्होंने अपनी निज़ी जिंदगी को लेकर ये खुलासा किया तो हर कोई ये सुनकर हैरान रह गया था. लेकिन रूबीना अभिनव की माने तो बिग बॉस के घर में आने के बाद वो दोनों एक दूसरे के भी करीब आए अब उनका रिश्ता काफी हद तक सुधर चुका है. इस सीज़न में रूबीना दिलैक पहले ही दिन से बेहतरीन खेल खेलती नज़र आई थीं.

रूबीना दिलैक ने घर में हर मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद की थी खेल के दौरान उनकी पर्सनेलिटी को देखकर ही उन्हें शुरु से ही काफी दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था. वो किसी भी मुद्दे पर हिचकिचाए बिना अपनी बेबाक राय रखती थीं. यहां तक कि शुरुआती दौर में उन्होंने सलमान खान तक से पंगा ले लिया था.

बता दें कि सलमान खान ने टॉप-2 फाइनल‍िस्ट का ऐलान करते हुए न‍िक्की तंबोली के एव‍िक्शन की भी अनाउंसमेंट कर दी है. सलमान टॉप-2 के पहले फाइनल‍िस्ट का नाम बताते हुए रुबीना दिलैक का नाम लेते हैं. इसके बाद राहुल वैद्य का नाम दूसरे फाइनल‍िस्ट के तौर पर लेते हैं. वे निक्की को भी बधाई देते हैं कि बिग बॉस के टॉप-3 फाइनल‍िस्ट में जगह बनाना भी बहुत बड़ी कामयाबी है. जिस लड़की को कोई नहीं जानता था उसे आज पूरी दुनिया जानती है.

Input : News Nation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *