सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम वाला गाना तो आप सबने सुना ही होगा कि कैसे गाने के साथ-साथ एक शख्स बादाम बेचता है. चाहे बात हो बादाम की या चाय की, बेचने वाले अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. पटना में भी एक ऐसा चाय वाला है जो अपने अलग अंदाज से चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है. पटना में सोनू कुमार नाम के युवक की चाय दुकान है जिसके यहां चाय पीने के साथ-साथ उसके रैप को सुनने के लिए भी लोग आते हैं.
सोनू पटना के मुसल्लहपुर इलाके में ‘मेरियो रैपर कल्चर चाय कॉफी शॉप’ के नाम से एक ठेले पर दुकान लगाता है. चाय बनाते समय की बात करें या चाय देते, सोनू हमेशा ही रैप सॉन्ग गाकर अपने ग्राहकों को खुश करता है. सोनू के रैप सॉन्ग सुनाने और उसके चाय बनाने के अंदाज के कारण ही लोग उसे पसंद करते हैं.
चाय में भी है स्वाद
ग्राहकों का कहना है कि सोनू की चाय में भी स्वाद होता है और उसके बनाने का अंदाज तो अलग है. चाय पीने के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है. सोनू के इसी अंदाज के कारण उसकी दुकान पर भीड़ लगी है.
'कच्चा बादाम' छोड़िए… आ गई 'पकी चाय'! आपने पी क्या? पीना है तो पटना के मुसल्लहपुर हाट जाना होगा.. फिलहाल वीडियो देखिए और सोशल मीडिया का 'स्वाद' लीजिए .परमानंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/Dula6y6q9K
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 5, 2022
इस दौरान सोनू ने एबीपी न्यूज को अपने जीवन की कुछ बातें कहीं. कहा कि वह अपनी सारी बातें रैप के जरिए बताता है. उसने प्लस टू तक की पढ़ाई की है. चाय बेचने से पहले वह एक जगह प्राइवेट नौकरी करता था लेकिन समय पर पैसा ना मिलने के कारण उसने वह नौकरी छोड़ दी.
सोनू को बनना है बड़ा रैपर
सोनू ने बताया कि उसकी तमन्ना है कि वह एक बहुत बड़ा रैपर स्टार बने. उसकी आर्थिक तंगी के कारण और घर की जिम्मेदारियों के कारण उसने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए चाय की दुकान खोली है. आप चाय बेचकर कैसे रैपर स्टार बनेंगे इसपर कहा कि जब चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं चाय बेचकर रैपर स्टार क्यों नहीं बन सकता?
Source : ABP News