मुजफ्फरपुर, बिहार में शराबबंदी का पूरा फायदा नेपाल उठा रहा है। यहां बार्डर क्षेत्र में शराब की दुकानें लगातार बढ़ रही हैं। यह संख्या चार गुना तक बढ़ी है। सीमा क्षेत्र के बहुत से लोग वहां जाकर शराब पीकर लौट आते हैं। शराब की तस्करी भी बढ़ी है। इसकी शिकायत लगातार पुलिस प्रशासन तक पहुंच रही। रक्सौल से सटे नेपाल के बारा एवं परसा में पहले शराब की करीब 50 दुकानें थीं। अब इनकी संख्या 200 हो गई है। यहां नो मेंस लैंड के पास भी शराब की दुकानें खुल गई थीं। इसे लेकर पिछले दिनों दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। इसके बाद इन दुकानों को दो किमी दूर किया गया। मधुबनी के हरलाखी सहित अन्य सीमा क्षेत्रों में पहले शराब की दुकानें महज 12 थीं। अब इनकी संख्या 100 से अधिक हो गई है। शराब की ये दुकानें बार्डर से 200 से 500 मीटर दूर ही हैं। बगहा में सुस्ता, 36 नंबर फाटक, त्रिवेणी, गाइड बांध, ठठिया खोला, रानीनगर, दो नहर बीच सीमा पर शराब का धंधा बढ़ा है। हाल के दिनों में नेपाल सीमा में शराब की दुकानें 20 से बढ़कर 50 हो गई हैं। बेतिया के सिकटा, इनरवा, भिखनाठोरी व वाल्मीकिनगर नेपाल की सीमा से लगे हैं। यहां शराब की दुकानें पांच प्रतिशत बढ़कर 20 हो गई हैं।
अभियान और बैठक नहीं सफल
शराब तस्करी रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर एसएसबी व पुलिस अभियान चलाती है। नेपाली आम्र्ड पुलिस फोर्स भी सहयोग करती है। हर महीने दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक भी होती है। इसके बाद भी शराब की तस्करी नहीं रुक रही। सीमावर्ती रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में ही पिछले पांच माह में नेपाल से लाई जा रही एक हजार लीटर शराब जब्त हो चुकी है। एक दर्जन से अधिक धंधेबाज पकड़े जा चुके हैं।
सीएम के आदेश के बाद सीमा पर सख्ती और बढ़ी
श्सीतामढ़ी से लगती सीमा से भी शराब की तस्करी हो रही है। नेपाल के सीमावर्ती गांवों में लाइसेंसी के साथ बड़ी संख्या में गैर लाइसेंसी दुकानें शराबबंदी के बाद खुली हैं। जीविका दीदी रुबीना खातून ने समाज सुधार अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर में सीएम को बताया था कि नेपाल से मछली की आड़ में शराब आती है। सीएम के निर्देश के बाद से सीमा पर सख्ती और बढ़ा दी गई है।
डीएम सुनील कुमार यादव ने बताया कि सीमा क्षेत्र में विशेष निगाह रखने को कहा गया है। एसपी हर किशोर राय का कहना है कि शराबबंदी के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है।
नए साल को लेकर सख्ती
रक्सौल के डीएसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि नववर्ष के मौके पर नेपाल से शराब पीकर आनेवालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अन्य जिलों की सीमा पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है।
इनपुट : जागरण