मुजफ्फरपुर, जिले मे वुधवार को सकरा थाना क्षेत्र मे हुए सीएसपी संचालक पंकज झा हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्धबेधन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हथियार, कारतूस, चरस, मोबाइल और लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सीएसपी संचालक के यहां लूटपाट और हत्या मामले में सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज 632 /21 में डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। छानबीन और जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि सकरा क्षेत्र में अपराधियों का जमावड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित करते हुए कमलेश कुमार पिता स्वर्गीय उपेंद्र महतो, लदौरा कल्याणपुर समस्तीपुर, राहुल कुमार पिता चन्द्रशेखर पोद्दार विष्णुपुर बथुआ पूसा समस्तीपुर और विष्णुदेव पासवान पिता स्व गंगा प्रसाद पासवान राजापुर सकरा को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने सीएसपी संचालक के यहां लूटपाट व हत्या मामले में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, दो जीवित गोली एक किलोग्राम मादक पदार्थ, एक बाइक व तीन मोबाइल जब्त किया गया है। इस मामले में आगे की काररवाई जारी है।

ज्ञात हो की वुधवार को सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर आये थे मौके का फायदा उठाते हुए अपराधीयों ने सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक के निकट एक आईसीआईसीआई बैंक के सीएसपी संचालक व वसुधा केंद्र संचालक पंकज झा से लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन पंकज झा के विरोध करने पर अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। जिससे सीएसपी संचालक पंकज झा की मौके पर मौत हो गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *