मुजफ्फरपुर, बिहार के मधुबनी जिला में एक बड़ी अनहोनी टल गई. जब यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर अचानक से धू-धू कर जलने लगी. बस में आग लगता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जिस समय बस में आग लगी उस वक़्त 25 से 35 के बीच में बस में यात्री सवार थे. घटना रहिका-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग की है!
देखते ही देखते कुछ पलों में ही पूरी बस जलकर खाक हो गई. मगर गनीमत रही की कोई भी यात्री इस दुर्घटना मे घायल नहीं हुए. मिली जानकारी के अनुसार बस मधुबनी से बेनीपट्टी के जटही के लिए खुली थी. इसी बीच रहिका में बस रुकी और बेनीपट्टी की ओर बढ़ रही थी. जब बस यात्रियों को लेकर पौना मोड़ के पास पहुंची तो अचानक बस के इंजन से धुंआ सामने आने लगा. इंजन में आग लगा देख बस के चालक व खलासी बाहर निकल गये. वहीं यात्रियों से भी बाहर निकलने की अपील की जाने लगी!
यात्रियों ने जब अपील सुनी तो वे लोग तुरंत बस से नीचे उतर गए. जल्दबाजी बहुत से लोगो का सामान बस में ही छूट गया जो बस के साथ ही जलकर खाक हो गया. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये. घटना की वजह सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और दमकल को सूचना दी गयी. अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
मधुबनी में यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर चलते हुए जलकर हुई खाक, बच गई यात्रियों की जान.. #burningbus #madhubani pic.twitter.com/HaITqmuLY8
— Tirhut NOW (@TirhutNow) January 31, 2022