पटना: बिहार की राजधानी पटना में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला पटना सिटी के गाय घाट स्थित महिला सुधार गृह (उत्तर रक्षा गृह) से जुड़ा हुआ है, जहां से बाहर आई महिला ने सुधार की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला रिमांड होम से बाहर आने पर सीधे महिला थाने में पहुंची, जहां उसने कई राज खोले. महिला ने बताया कि गाय घाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका वंदना गुप्ता द्वारा संवासिनों को नशे की सुई देकर अवैध कारोबार करने पर मजबूर किया जाता है.

लड़कियों को बाहर भेजती हैं अधीक्षिका

महिला की मानें तो इसका विरोध करने वाली संवासिनों के साथ मारपीट की जाती है और उन्हें भूखा भी रखा जाता है. संवासिन का यह भी आरोप है कि उत्तर रक्षा गृह में महिलाओं को इस कदर मजबूर कर दिया जाता है कि वे आत्महत्या करने को विवश हो जाती हैं. उसने कहा कि सुंदर लड़कियां मैडम की फेवरेट हैं. वे उन्हें खूब मानती हैं. जांच के बहाने उन्हें रिमांड से बाहर भेजा जाता है. लेकिन वैसी लड़कियां जो उनकी बात नहीं मानती वे उन्हें पहले तो परेशान करती हैं. फिर उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बता कर पागल खाने भेज दिया जाता है.

एसडीओ ने जांच की कही बात

महिला के इन आरोपों के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, महिला थाना में अभी तक इस बाबत मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस संबंध में पटना सिटी के एसडीओ का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है. दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. इधर, शिकायत करने के बाद महिला उत्तर रक्षा गृह वापस जाने को तैयार नहीं है. उसका कहना है कि अगर वो वापस गई तो उसे मार दिया जाएगा.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *