बिहार के सिवान से एक अहम खबर आई है। जिले के दरौंदा प्रखंड में एक गांव में एक रात ही में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मरने वालों में दो एक मुशहर समुदाए से हैं। तीन मौत की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस दोनो चौकन्ना हो गए हैं। थाना पुलिस गांव में कैंप कर रही है। डीएसपी और एसडीओ भी गांव पहुंच गए हैं।

जानकारी मिल रही है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगो की मौत हो गई।

मृतकों में ढेबर निवासी नूर मियां (50वर्ष), कमलेश मांझी (35वर्ष) व अवधकिशोर मांझी (70 वर्ष) है। एक ही साथ, एक ही गांव के तीन लोगों की मौत की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पूछे जाने पर मृतक के परिजन मौत का कारण बीमारी बता रहे है।

एक साथ तीन लोगों की मौत के सम्बंध में पूछे जाने पर परिजन व स्थानीय लोग चुप्पी साध ले रहे है। हालांकि एक मृतक के परिवार की महिला ने शराब पीने के बाद मौत की बात बताई है। परिजनों को भी आशंका है कि जहरीली शराब से मौत हुई है। लेकिन कोई खुलकर बोल नहीं रहा है। पुलिस असलियत खंगाल रही है। हालांकि गांव में चर्चा है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। लेकिन बदनामी या अन्य कारणों से बात छिपाई जा रही है।

प्रशासन भी एक गांव में एक रात में तीन मौत से चिंतित है। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद एसडीओ संजय कुमार और डीएसपी पोलस्त कुमार खुद गांव पहुंच गए हैं। मृतकों के परिजनों से अधिकारी बात कर रहे हैं ताकि मौत की वजह उजागर हो सके।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *