वैशाली जिले में पुलिस के एक कदम की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, पुलिस एक आरोपी के घर ढोल नगाड़े लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के मोहल्ले में ढोल बजाया और माइक से उसे सरेंडर करने को कहा। इसके अलावा आरोपी के घर के बाहर इश्तेहार भी चिपकाया।

यह मामला वैशाली के महुआ का है। यहां पिछले साल नवंबर में एक आरोपी ने न केवल नाबालिग की आबरू को तार-तार किया बल्कि घटना का वीडियो भी बना लिया था। दबंग आरोपी ने वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में पीड़िता के घरवालों से 10 हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी ने पीड़िता के भाई को वाट्सऐप करके पैसे मांगे थे।

बाद में आरोपी ने लड़की का वीडियो वायरल करके इलाके में उसका तमाशा बना दिया था। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने महुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। अंत में उसके घर पर ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने बताया कि अगर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने माइक के जरिए ग्रामीणों को यह संदेश सुनाया। वहीं पुलिस के इस कदम को लोग बेहतर बता रहे हैं।

Input: Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *