आज की रात आपको आसमान मे स्पेशल नजारा ब्लू मून का होगा दीदार. ब्लू मून का दीदार रात 8.19 बजे दिखाई देगा. आपको बता दे की आम तौर पर हर महीने में एक बार पूर्णिमा और एक बार अमावस्या होती है. और ऐसा ऐसा दुर्लभ ही होता है कि एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा होती है और ऐसे में दूसरे पूर्ण चंद्र को ‘ब्लू मून’ कहा जाता है. अक्टूबर के इस महीने मे एक अक्टूबर को पूर्णिमा थी और अब दूसरी पूर्णिमा 31 अक्टूबर को होगी. भले ही इस घटना को ‘ब्लू मून’ नाम दिया गया हो लेकिन ऐसा नहीं है कि चांद दुनिया में हर जगह नीले रंग का दिखने लगता है. असल में जब वातावरण में प्राकृतिक वजहों से कणों का बिखराव हो जाता है तब कुछ जगहों पे दुर्लभ नजारो के तौर पे चाँद नीला प्रतीत होता है. आपको बता दे की आज से पहले ब्लू मून का दीदार 31 मार्च 2018 को हुआ था. अब इसके बाद अगला ‘ब्लू मून’ 31 अगस्त 2023 को होगा.
Ver el contenido del escritorio y el historial del navegador de la computadora de otra persona es más fácil que nunca, solo instale el software keylogger.