आपने Kiss तो की ही होगी कभी अपने पार्टनर के साथ तो कभी अपनी वाइफ को. लेकिन कभी सुना है कि किस करने पर किसी ने लाखों रुपये और हीरे की अंगूठी (Ring) जीत ली हो. थाईलैंड के रहने वाले एक कपल ने पूरे 58 घंटे किस कर अपने नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड तो बनाया ही है साथ ही लाखों में इनाम भी जीता है. (फोटो सौ. रॉयटर्स)

थाईलैंड में रहने वाले इस कपल का नाम एक्कचई और लकसाना है और इन्होंने 10-15 मिनट नहीं बल्कि पूरे 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकंड तक एक-दूसरे को Kiss की और अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कपल ने वेलेंटाइन डे किस्साथन में हिस्सा लिया था और इसे जीत लिया है. इस Kiss को दुनिया का सबसे लंबा Kiss बताया गया है और जो कि इस कपल ने किया है. (फोटो सौ. रॉयटर्स)

इतना ही नहीं कपल का नाम इसलिए भी इस रिकॉर्ड में शामिल है क्योंकि दोनों ने टॉयलेट जाते वक्त भी एक दूसरे को Kiss करना बंद नहीं किया. (फोटो सौ. रॉयटर्स)

इसी वजह से ये अनोखा रिकॉर्ड इनके नाम पर दर्ज हुआ है. इस Kiss के अनोखे रिकॉर्ड के बाद कपल को 2 लाख रुपये नकद इनाम और दो डायमंड की रिंग दी गई है. (फोटो सौ. रॉयटर्स)
Input : News18