Patna: बिहार सरकार ने DSP पंकज कुमार शर्मा पर कार्रवाई की है. DSP पंकज कुमार शर्मा की दो वेतन वृद्धि को भी रोक दी गई है और अब उनका इंक्रीमेंट नहीं होने वाला है. इस बाबत गृह विभाग ने आदेश जारी की है.

गृह विभाग से जारी संकल्प के मुताबिक सोनपुर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा (Pankaj Kumar Sharma) पर निन्दन और दो इंक्रीनमेन्ट को रोका है. पंकज शर्मा फिलहाल विशेष शाखा में तैनात हैं.

कार्रवाई के आदेश में उनके पूरे ब्यौरा को बताया गया है

इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने सोनपुर से तबादला होने के बाद विदाई समारोह में उस वक्त के बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Bihar ex-DGP Gupteshwar Pandey)को लेकर अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था. डीजीपी पर अमर्यादित भाषा के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

जारी आदेश में कहा गया है कि 2 साल पहले 8 मार्च 2019 को सोनपुर के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार शर्मा (DSP Pankaj Sharma)का तबादला किया गया था. ट्रांसफर के बाद उनके जगह पर नए डीएसपी अतानु दत्ता ने आधी रात 2 बजे ही कार्यभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान डीएसपी को अगले दिन शनिवार को डीएसपी कार्यालय सोनपुर के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई.

इस दौरान वहां सोनपुर के सैकड़ों लोग सहित नए डीएसपी अतानु दत्ता भी मौजदू थे. डीएसपी पंकज कुमार शर्मा पर आरोप है कि विदाई समारोह के दौरान सबके सामने उन्होंने कहा कि “मेरा ट्रांसफर एवं पोस्टिंग सीधे बिहार के डीजीपी के स्तर से हुआ है. वह भी समूह में नहीं बल्कि सिर्फ अकेले ही किया गया है.”

डीएसपी पंकज कुमार शर्मा का ये बयान अगले दिन ही एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ. जब विभाग ने इस संदर्भ में उनसे जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि ये आरोप गलत है. उन्होंने ऐसा नहीं कहा. विदाई समारोह का समय भावुकता से भरा था. अचानक तबादला और रात में 2 बजे ही प्रभार देने के उत्पन्न भ्रम की स्थिति में मैंने कुछ प्रश्नों का जवाब दिया था.

Input : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *