कोरोना की रफ़्तार मुजफ्फरपुर मे भी जारी, रोजाना नये मरीजों का मिलना जारी है ! आज भी जिले मे 05 नये कोविद 19 के मरीजों की मिलने की पुस्टि हुई है जिससे मुजफ्फरपुर मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया ! इससे पहले कल भी जिले मे 02 मरीज मिले थे ! आज जो पॉजिटिव पाए गए है उनमे से दो व्यक्ति उम्र (19, 24) पुरुष, कोलकाता से मुजफ्फरपुर ट्रक के माध्यम से आये थे ! तीसरा व्यक्ति उम्र (24) पुरुष, मुंबई से बस के माध्यम से गोपालगंज और फिर बस के माध्यम से मुजफ्फरपुर पंहुचा था ! चौथा व्यक्ति उम्र (28) पुरुष, वाराणसी से बस के माध्यम से गोपालगंज और फिर बस के माध्यम से मुजफ्फरपुर आया था और पांचवा व्यक्ति उम्र (33) पुरुष, ट्रेन द्वारा मुंबई से बरौनी आया फिर बस के माध्यम से मुजफ्फरपुर आया था ! मुजफ्फरपुर आने के पश्चात सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में इनका सैंपल लिया गया जो जांचोपरांत पॉजिटिव आया। ये प्रवासी मुरौल (2) सकरा (1) पारु (1) और मुशहरी (1) प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखें गए थे l ये अभी उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर में भेज दिए गए हैं ल इसके पहले जिला में मिले सभी मरीज प्रवासी ही थे ! जो किसी न किसी माध्यम से मुजफ्फरपुर लौटे थे ! आप सबों से अनुरोध है की घबराएं नहीं, सतर्क रहें l
Read Time:1 Minute, 54 Second