मध्य प्रदेश के भिंड में एसपी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल पर गांजा की बिक्री के रैकेट का खुलासा हुआ. इस पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मांग की है कि इस गंभीर मुद्दे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपना चाहिए. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान से इसपर सख्त कार्यवाही करने का भी आग्रह किया है. जानकारी के अनुसार, कैट इस मसले पर आगामी दिनों में देशभर में अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने पर भी विचार कर रहा है.

कैट के अनुसार, इस मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है, क्योंकि इसी तरह अवैध हथियार या अन्य अवैध गतिविधियां भी पोर्टल के द्वारा संचालित की जा सकती हैं. कैट ने आगे कहा कि, एमपी पुलिस ने बीते कल ग्वालियर के अमेजन गोदाम में छापेमारी के दौरान मारिजुआना के 380 से अधिक पैकेज पकड़े, जिसे कड़ी पत्ते के रूप में बेचे जाने का खुलासा किया जो की बेहद गंभीर मामला है.

https://twitter.com/sarcasticnimitt/status/1460198720562024455

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से एनडीपीएस अधिनियम और आईपीसी के तहत अमेजॅन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और भारत में अमेजन के संचालन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

उन्होंने आगे कहा कि, अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से 1 करोड़ रुपये से अधिक के गांजे की बिक्री और उस पर 66 फीसदी (यानी 66 लाख रुपये से अधिक) का कमीशन अर्जित करके, अमेजॅन ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) का उल्लंघन किया है. कैट ने इस मसले पर मांग की है कि, एमपी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा, उन्हें अमेजॉन के वरिष्ठ प्रबंधन को गिरफ्तार करना चाहिए, जिन्होंने गांजा की बिक्री के लिए इसके प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में मदद की है और इसलिए एक ड्रग पेडलर के रूप में काम किया है.

(इनपुट आईएएनएस)

115 thoughts on “कड़ी पत्ता बताकर अमेजन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा गांजा! NCB कर सकती है मामले की जांच”

Leave a Reply to MarcelRaita Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *