मुजफ्फरपुर, पिछले 35 दिनो से जारी लॉक डाउन को आज समाप्त कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद नीतीश कुमार ने आज ट्वीट करके दी. कोरोना संक्रमण की गिरती ग्राफ को देखते हुए आज आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. बुधवार से राज्य के अनलॉक का पहला चरण आरंभ हो जायेगा. हालांकि ये अनलॉक मे अभी जो भी गाइडलाइन आयी है वो एक सप्ताह यानि की 9 जून से 15 जून तक प्रभावी रहेगी.

बुधवार से अनलॉक के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे. अभी तक जो दुकान और मार्केट दो बजे तक खुल रहे थे कल से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकाने 1 दिन बीच करके खुलेगी. नाईट कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. दिन में गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी. इसके साथ सरकारी व निजी कार्यालय जो अभी तक 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोले जा रहे थे कल से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जायेंगे.

पढ़े पूरी गाइडलाइन : –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *