मुजफ्फरपुर, पिछले 35 दिनो से जारी लॉक डाउन को आज समाप्त कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद नीतीश कुमार ने आज ट्वीट करके दी. कोरोना संक्रमण की गिरती ग्राफ को देखते हुए आज आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. बुधवार से राज्य के अनलॉक का पहला चरण आरंभ हो जायेगा. हालांकि ये अनलॉक मे अभी जो भी गाइडलाइन आयी है वो एक सप्ताह यानि की 9 जून से 15 जून तक प्रभावी रहेगी.
लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
(2/2) आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
बुधवार से अनलॉक के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे. अभी तक जो दुकान और मार्केट दो बजे तक खुल रहे थे कल से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकाने 1 दिन बीच करके खुलेगी. नाईट कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. दिन में गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी. इसके साथ सरकारी व निजी कार्यालय जो अभी तक 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोले जा रहे थे कल से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जायेंगे.
पढ़े पूरी गाइडलाइन : –