Bihar Lockdown Extension News Update बिहार में मंगलवार को लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown- 4) समाप्त हाे रहा है। इसके बाद बुधवार से राज्य सरकार लॉकडाउन में कितनी छूट (Reliefs in Lockdown) देगी, इस पर आज आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक में फैसला हो जाएगा। कोरोनावायरस (CoronaVirus) के लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन के अगले चरण (Lockdown- 5) में कई नई तरह की छूटें दे सकती है। अगला लॉकडाउन कब तक लागू रहेगा, इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की घोषणा का कल से ही इंतजार किया जा रहा है। राज्य सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखते हुए धीरे-धीरे बाजार को पटरी पर लाने की कोशिश की जाए।
आज रात में समाप्त हो जाएगा लॉकडाउन- 4
बिहार में बीते पांच मई से लागू लॉकडाउन का चौथा चरण मंगलवार की रात 12 बजे खत्म हो रहा है। इसके पहले
पांच से 15 मई तक लॉकडाउन- 1, 16 से 25 मई तक लॉकडाउन- 2 तथा 26 मई से एक जून तक लॉकडाउन- 3 लागू रहे थे। लाकडाउन- 4 बीते दो जून से आरंभ होकर आज समाप्त हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के पहले जिलाधिकारियों (DMs) से कोरोना संक्रमण के हालात का फीडबैक लिया था। इसमें जिलाधिकारियों ने संक्रमण पर नियंत्रण रखते हुए रियायतें देने की बात कही।
पूर्वाह्न में होगी बैठक, अधिकारी करेंगे मंथन
मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे आपदा प्रबंधन समूह की बैठक लॉकडाउन को लेकर बैठक बुलाई गई है। इसमें राज्य के मुख्य सचिव व विकास आयुक्त के साथ गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी और राज्य के पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे। की बैठक में जिलों से मिले फीडबैक पर विमर्श के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा।
अगले लॉकडाउन की मुख्यमंत्री करेंगे घोषणा
अगले लॉकडाउन की अवधि क्या होगी, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का इंतजार सोमवार से ही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज इसकी घोषणा कर देंगे। माना जा रहा है कि इसकी अवधि एक सप्ताह की रहेगी।
दुकानों व कार्यालयों को मिल सकती है छूट
सूत्रों के अनुसार, नए आदेश में निजी कार्यालयों को कुछ शर्तों के साथ खोलने, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में 50 फीसदी यात्रियों की शर्त में ढील, दुकानों के खुलने के समय में वृद्धि समेत कई तरह की छूटें मिल सकती हैं। शादी-विवाह समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या भी थोड़ी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, स्कूल-कालेज, सिनेमा हॉल, स्टेडियम आदि के फिलहाल खोले जाने की उम्मीद नहीं है।
अचानक छूट देने से बिगड़ सकती है स्थिति
कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन काफी प्रभावी रहा है। ऐसे में सरकार धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। पांच मई को जब लाकडाउन लगाया गया था, तब राज्य में हर दिन कोरोना के करीब 15 हजार मामले सामने आ रहे थे, जो धीरे-धीरे घटते हुए अब करीब एक हजार तक आ गए हैं। अचानक पूरी तरह अनलॉक से लोगों के लापरवाह होने की आशंका है, जिससे संक्रमण दर फिर बढ़ सकती है।
इनपुट : जागरण