बिहार सरकार राज्य की दीर्घकालिक विकास यात्रा को एक सुविचारित दिशा देने के उद्देश्य से ‘‘बिहार विजन डाॅक्यूमेन्ट 2047’’ का निर्माण कर रही है। यह दस्तावेज न केवल बिहार की मौजूदा चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेगा, बल्कि राज्य को आने वाले 25 वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक रणनीतियों और नीतियों का रोडमैप तैयार करेगा। इस दस्तावेज का लोकापर्ण 26 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है।
इस व्यापक योजना के तहत प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम की अध्यक्षता में बैठक- सह- कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम /डीडीसी/एडीएम/एसडीएम/ बीडीओ/ जिलास्तरीय अधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों/ विभिन्न हितधारकों के अभिनव एवं परिवर्तनकारी विचार, आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक भी लिये गये।
कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के विचारों और प्राथमिकताओं को शामिल कर विकास की प्राथमिकताओं को चिन्हित करना और इस पर एक ठोस दृष्टिकोण विकसित करना है। इस बैठक में “बिहार विजन डाॅक्यूमेन्ट 2047” के नोडल पदाधिकारी आर्य गौतम वरीय सहायक निदेशक बिपार्ड, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर डाॅक्टर वी. वेंकटेंश (टाटा इन्श्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई) और परियोजना से संबद्ध विशेषज्ञ एजेंसी ट्रांसफाॅर्म रूरल इण्डिया फाउन्डेशन नई दिल्ली के प्रतिनिधि ने भी अपनी विशेषज्ञता साझा की तथा विजन डॉक्युमेंट के निर्माण की प्रासंगिकता, उद्देश्य एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
इस डाॅक्यूमेन्ट की सबसे खास बात है कि इसमें जनता की भागीदारी है। पहले चरण में नागरिकों के सुझाव, विचार एवं फीडबैक जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह फीडबैक राज्य के हर क्षेत्र और वर्ग की आकांक्षाओं को समेटेगा, जिससे विकास योजनाएं अधिक समावेशी और व्यावहारिक बन सके।
इसके अलावा द्वितीय और तृतीय स्तर पर आंकड़ों के सग्रहण और विश्लेषण के लिए विभिन्न समूहों और विशेषज्ञों के साथ गहन विचार -विमर्श किया जाएगा।
“बिहार विजन डाॅक्यूमेन्ट 2047’’ का उद्देश्य राज्य के विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और बुनियादी ढ़ांचे को सशक्त करना है। यह दस्तावेज इन क्षेत्रों में ठोस और दीर्घकालिक समाधान प्रस्तुत करेगा, जो बिहार को राष्ट्रीय औसत से ऊपर ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
सरकार का यह प्रयास राज्य की विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने और विकसित बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
बैठक में जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय, जिलाधिकारी शिवहर विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर श्रेष्ठ अनुपम सहित प्रमंडल अंतर्गत अन्य जिलों के डीडीसी, एडीएम,एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।