–गुप्त नवरात्री का हर दिन कल्याणकारी-महंत देवराज
मुजफ्फरपुर, मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरु हो गया है. आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 30 जून से 8 जुलाई तक चलेगी. गुप्त नवरात्रि गोपनीय साधनाओं के लिए खास मानी जाती है. साल में चार नवरात्रि होती है दो सामान्य और दो गुप्त. सामान्य नवरात्रि चैत्र और अश्विन माह में आती है. वहीं आषाढ़ और माघ में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है.
शहर के बंगलामुखी मंदिर के महंत देवराज ने बताया कि अभी गुप्त नवरात्र चल रहा है जिसमे दस महाविधा की पुजा होती है. साथ ही आज मां के मस्तक पर चंद्र चंद्रघंटा स्वरूप की पुजा आराधना जग कल्याण के लिए की जाती है, गुप्त नवरात्री का हर दिन कल्याणकारी होता है। वही इन्होने बताया कि हरेक गुरूवार को यहां विशेष रूप से भक्तो का ताँता लगता है. आनेवाला गुरूवार नवमी भी है इसलिए इस दिन मंदिर माता की विशेष पुजा होगी. साथ ही मंदिर को रंग-बिरंगे फूलो और अत्याधुनिक लाइट से सजाया जायेगा।

इस दौरान पंडित अखिलेश झा,पंडित रंजय झा,अविनाश शुक्ला,पंकज भट्ट,विनोद श्रीवास्तव,संतोष कुमार सिन्हा,करण श्रीवास्तव,उमा पोद्दार,प्रभात कुमार सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisment

