नई दिल्ली: स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने (Hijab Row) को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब इस विवाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कूद गई हैं और कहा है कि यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं.

क्या पहनना है, यह महिलाओं का अधिकार: प्रियंका

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर हिजाब विवाद (Hijab Row) पर अपनी राय रखी और लिखा, ‘बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस या फिर हिजाब. यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं.’

प्रियंका ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का किया जिक्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे लिखा, ‘महिलाओं को यह अधिकार संविधान की ओर से दिया गया है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद किया जाए.’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लड़की हूं लड़ सकती हूं का भी जिक्र किया. इस पर राहुल गांधी ने भी प्रियंका को सपोर्ट किया और उनके ट्वीट पर थम्स अप कमेंट किया.

कमल हासन ने भी किया ट्वीट

हिजाब विवाद पर अभिनेता से नेता बने मक्काल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) के अध्यक्ष कमल हासन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘पड़ोसी राज्य कर्नाटक में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं होना चाहिए. राज्य में प्रगतिशील ताकतों को ऐसे समय में अधिक सावधान रहना चाहिए.’

हाई कोर्ट में होनी है सुनवाई

कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद पर आज हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई होनी है. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि राज्य के स्कूल और कॉलेजों को 3 दिन के लिए बंद करने का आदेश देना पड़ा. अब मध्य प्रदेश सरकार भी स्कूलों में ड्रेस कोड लाने की तैयारी कर रही है.

हिजाब विवाद में मलाला यूसुफजई का ट्वीट

इस मामले में मलाला यूसुफजई का भी ट्वीट आ चुका है. मलाला ने अपने ट्वीट में कहा कि लड़कियों का हिजाब पहनकर स्कूलों में जाने से रोकना डराता है. पाकिस्तान से भी बड़ी तादाद में हिजाब विवाद के मसले पर ट्वीट किए जा रहे हैं. इस तरह पड़ोसी दुश्मन मुल्क और उसके लोग भारत के खिलाफ इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

Source : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *