नई दिल्ली। जूना अखाड़े ने भी हरिद्वार कुंभ मेला Haridwar kumbh mela 2021) समाप्ति की घोषणा की है। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही कुंभ जल्दी समाप्त करने की अपील की थी। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को बताय कि आज 17 अप्रैल) कुंभ मेले में भाग लेने वाले 175 साधू कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अभी तक 229 साधू कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के एक पत्र के मुताबिक, जूना अखाड़े की बैठक शनिवार सायंकाल 3 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों तथा अखाड़े के हजारों साधू-संतों ने आपस में गहन विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया कि कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में निर्णय लिया कि जो देवताओं का आवाह्न किया गया उन सबको विसर्न करते हुए सभी उत्तराखंड के तीर्थों व सिद्धपीठों से प्रार्थना करते हैं तथा कुंभ मेला हरिद्वार 2021 का विसर्जन करते हैं।
भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। #कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है। #जूनाअखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है।@narendramodi @AmitShah@ANI @z_achryan @TIRATHSRAWAT pic.twitter.com/rOUaqL1egU
— Swami Avdheshanand (@AvdheshanandG) April 17, 2021
मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। @AvdheshanandG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं ! जीवन की रक्षा महत पुण्य है।मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएँ एवं नियमों का निर्वहन करें ! @narendramodi @AmitShah @TIRATHSRAWAT #KumbhMela2021 #कुम्भ https://t.co/dNjPPnDztQ
— Swami Avdheshanand (@AvdheshanandG) April 17, 2021
Source : India Tv