हर साल जून मे शुरू होने वाले अमरनाथ यात्रा दो तारीखे कैंसिल करने के बाद आखिरकार रद्द कर दी गयी. रद्द करने की वजह कोरोना संक्रमण बताई गई है. ये निर्णय श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से लिया गया है. इस बार सिर्फ तीन अगस्त को छड़ी मुबारक का पूजन होगा. ये पूजन दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में होगा.
आपको बता दे की बाबा बर्फानी की यात्रा पहले 23 जून को शुरू होने वाली थी लेकिन इसे लॉकडाउन की वजह से रद्द किया गया था. फिर जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने 21 जुलाई से यात्रा शुरू करने की बात कही थी. उसे भी स्थगित कर दिया गया था.
कुछ समय पहले जम्मू एंड कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उप-समिति की एक बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने की थी. बैठक के बाद फैसला लिया गया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा सीमित तरीके से की जाएगी.
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एल लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र मुर्मू ने आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की 39 वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें बोर्ड सदस्यों ने यात्रा सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस बैठक में अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया. राज्य कार्यकारिणी समिति, जम्मू और कश्मीर सरकार ने अभी भी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को जनता के लिए बंद रखा है. ये पाबंदी 31 जुलाई तक जारी है !
Fight, win, and rise to the top—join the game now! Lucky Cola
проведение специальной оценки условий труда россии оформление соут