आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे द्वारा दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर तथा कटिहार-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा –

गाड़ी सं. 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल

गाड़ी सं. 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 25, 29 अक्टूबर तथा 01, 05, 08, 12 एवं  15 नवम्बर, 2024 को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.00 बजे, गोरखपुर से 08.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनिया से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से 14.35 बजे तथा जनकपुर रोड से 15.12 बजे खुलकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी । वापसी में गाडी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवम्बर, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, बैरगनिया से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.40 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोण्डा से 04.15 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.35 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे खुलकर दिल्ली 16.35 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

गाड़ी सं. 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल

गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 07 से 21 सितम्बर, 2024 तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से  07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे खुलकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 08 से 22 सितम्बर, 2024 तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।

गाड़ी सं. 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल

गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 नवम्बर, 2024 को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 20.05 बजे, दुर्गापुर से 20.57 बजे, आसनसोल से 21.35 बजे, चितरंजन से 22.05 बजे, मधुपुर से 22.42 बजे, जसीडीह से 23.17 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.52 बजे, मोकामा से 01.27 बजे, बख्तियारपुर से 02.00 बजे, पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे खुलकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 तथा 01 दिसम्बर, 2024 को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13.25 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.05 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.55 बजे, मोकामा से 21.38 बजे, किऊल से 22.12 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.30 बजे, मधुपुर से 01.00 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, आसनसोल से 02.27 बजे, दुर्गापुर से 03.07 बजे तथा बर्धमान से 04.12 बजे खुलकर सियालदह 06.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

गाड़ी सं. 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल

गाड़ी सं. 05736 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार सेे 21.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 21.32 बजे, अररिया कोर्ट से 22.17 बजे, फारबिसगंज से 23.20 बजे, दूसरे दिन ललितग्राम से 00.15 बजे, सरायगढ़ से 00.47 बजे, निर्मली से 01.10 बजे, झंझारपुर से 01.42 बजे, सकरी से 02.08 बजे, दरभंगा से 03.05 बजे, सीतामढ़ी से 04.07 बजे, रक्सौल से 05.20 बजे, नरकटियागंज से 06.35 बजे, कप्तानगंज से 10.00 बजे, गोरखपुर से 11.10 बजे, बस्ती से 12.35 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, सीतापुर से 19.45 बजे, शाहजहाँपुर से 22.06 बजे, बरेली से 23.06 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, लक्सर से 02.44 बजे, रूड़की से 03.06 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.25 बजे, राजपुरा से 05.46 बजे, ढंडारीकलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 07.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे खुलकर अमृतसर 09.45 बजे पहुंचेगी।  

वापसी में, गाड़ी सं. 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 13.25 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.57 बजे, जलंधर  सिटी से 14.35 बजे, ढंडारीकलां से 15.55 बजे, राजपुरा से 16.44 बजे, अम्बाला कैण्ट से  17.25 बजे, सहारनपुर से 18.35 बजे, रूड़की से 19.20 बजे, लक्सर से 19.36 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.12 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.20 बजे, सीतापुर से 02.15 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 09.40 बजे, नरकटियागंज से 12.45 बजे, रक्सौल से 13.40 बजे, सीतामढ़ी से 14.57 बजे, दरभंगा से 17.15 बजे, सकरी से 17.45 बजे, झंझारपुर से 18.17 बजे, निर्मली से 18.47 बजे, सरायगढ़ से 19.10 बजे, ललितग्राम से 20.05 बजे, फारबिसगंज से 21.15 बजे, अररिया कोर्ट से 21.47 बजे तथा पूर्णिया से 22.32 बजे खुलकर कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, जी.एस.एल.आर. का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

27 thoughts on “पूजा के अवसर पर मुजफ्फरपुर-आनंद विहार समेत इन 4 रूटो पर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन”
  1. What’s Taking place i am new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It absolutely useful and it
    has helped me out loads. I hope to contribute &
    help other users like its aided me. Great job.

  2. It’s perfect time to make some plans for the future and it’s time to be happy.
    I have read this post and if I could I wish to suggest you few interesting things
    or suggestions. Perhaps you could write next articles referring to this article.
    I desire to read even more things about it!

  3. I do trust all the ideas youve presented in your post They are really convincing and will definitely work Nonetheless the posts are too short for newbies May just you please lengthen them a bit from next time Thank you for the post

  4. أنابيب البولي إيثيلين في العراق يعد مصنع إيليت بايب رائدًا في إنتاج أنابيب البولي إيثيلين، التي تشتهر بمرونتها العالية ومقاومتها للمواد الكيميائية وعمرها الطويل. هذه الأنابيب مناسبة لمجموعة واسعة من التطبيقات، بما في ذلك إمدادات المياه والري الزراعي. كأحد أبرز المصانع في العراق، يلتزم مصنع إيليت بايب بتقديم أنابيب البولي إيثيلين التي تتجاوز توقعات الصناعة. لمزيد من المعلومات المفصلة حول أنابيب البولي إيثيلين، قم بزيارة elitepipeiraq.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *