मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव 26 नवंबर को बोचहा, गायघाट, कटरा एवं औराई प्रखण्ड में होगा। मतदान पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा। मतों की गिनती 27 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 08ः00 बजे से होगा।
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है।
आज मतदान दल को संबंधित प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रो के लिए रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है।
विदित हो कि प्रथम चरण में कुल 74 पैक्स समितियों में चुनाव निर्धारित था। परन्तु 05 समिति में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इस कारण से कल कुल 69 समितियों के ही अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के पदों के लिए निर्वाचन होना है।
1. प्रखण्ड बोचहा, गायघाट, कटरा एवं औराई अन्तर्गत कुल पैक्स 69 अंतर्गत 86 भवनों के कुल 236 मतदान केन्द्रों पर मतदान होंगे।
05 पाॅच निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पैक्स
1. गायघाट में बरूआरी
2. कटरा में बेराई दक्षिणी, तेहवारा,
3. औराई में विशुनपुर उर्फ उमापत बसंत, राजखंड दक्षिणी।
इस मतदान में सेक्टर-33, पी.सी.सी.पी.-87 है। इसमें 752 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सेक्टर के अन्तर्गत 132 पुलिस बल, जोनल स्तर पर 44 पुलिस बल तथा क्यूआरटी स्तर पर 60 पुलिस बल तथा सुपर जोनल स्तर पर 04 डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखण्डों में स्ट्राॅन्ग रूम बनाए गए हैं जिसमें सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होकर निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का कड़ा निर्देश दिया है।
What a stuff of un-ambiguity and preserveness of precious know-how concerning unexpected feelings.
Hello, every time i used to check website posts here in the early hours in the morning, as i enjoy to gain knowledge of more and more.
Greetings from California! I’m bored to tears at
work so I decided to check out your website on my iphone during lunch
break. I love the knowledge you provide here and can’t wait to take a
look when I get home. I’m surprised at how fast your blog loaded on my mobile ..
I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyways,
amazing blog!
Take a look at my web page; lottery winning numbers
İstanbul su kaçak tespiti Cihazları çok etkiliydi, kısa sürede su kaçağı tespiti yapabildiler. https://afriprime.net/ustaelektrikci
“I appreciate the detailed explanation, very helpful!”
I was wondering if you ever considered changing the structure of your site? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two pictures. Maybe you could space it out better?
“This article is really informative and well-written!”
Bağcılar su kaçağı tespiti Mutfaktaki su sızıntısının kaynağını akustik cihazlarla buldular. Dolaplara zarar vermeden tamir ettiler. Yılmaz S. https://riftynet.com/ustaelektrikci
whoah this blog is fantastic i like reading your articles.
Stay up the good work! You realize, a lot of people are looking round for
this info, you can aid them greatly.