https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 बुधवार यानी 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। 24 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सबसे ज्यादा, गया, सारण, पूर्वी चंपारण और पटना जिले से परीक्षार्थी शामिल होगे। गया से 83 हजार 371, सारण से 81 हजार 155, पूर्वी चंपारण से 78 हजार 216 और पटना से 73 हजार 30 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार 2020 की तुलना में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है। इस बार कुल 1525 परीक्षा केंद्र होंगे।

पटना जिले की बात करें तो 84 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगा। प्रदेश भर के हर जिला में चार मॉडल केंद्र बनाये गये है। पटना जिला की बात करें तो गर्दनीबाग बालिका हाई स्कूल, शास्त्रीनगर बालिका हाई स्कूल, बांकीपुर बालिका हाई स्कूल में मॉडल केंद्र बनाया गया है।

10 तरह के निर्देश है प्रवेश पत्र पर
कोरोना संक्रमण के बीच कैसे परीक्षा देनी है। केंद्र पर प्रवेश के दौरान क्या ख्याल रखना है। इन सभी बातों की जानकारी बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र पर डाली गयी है। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र को अच्छी तरह से पढ़ कर आने का निर्देश दिया गया है। मास्क लगाकर ही केंद्र पर प्रवेश मिलेगा।

रेंडमली वीक्षकों का आज जारी होगा लॉटरी
मैट्रिक परीक्षा के लिए सभी वीक्षकों की नियुक्ति रैंडमली की जाएगी। एक स्कूल के सभी शिक्षक दूसरे स्कूल में जाकर वीक्षक की ड्यूटी देंगे। इसके लिए शिक्षकों के नाम की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद सभी शिक्षकों को उनके केंद्र की जानकारी मिलेगी। नाम निकलने के बाद शिक्षक संबंधित केंद्र पर अपना योगदान देंगे। बिहार बोर्ड ने इसके लिए संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को निर्देश दिया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम शरण ने बताया कि रेंडमली वीक्षकों का नाम लॉटरी के आधार पर सोमवार को निकाला जाएगा। सभी शिक्षकों का केंद्र पर योगदान मंगलवार यानी 16 फरवरी को किया जाएगा। डीईओ कार्यालय में इसके लिए सभी शिक्षकों को उनके स्कूल के साथ डेटा तैयार कर लिया गया है।

– प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि तो आधार नंबर से मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थी अपने साथ छह तरह के प्रमाण पत्र लाकर प्रवेश कर पाएंगे। आधार नंबर के अलावा वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक को दिखा कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर पाएंगे। ज्ञात हो कि हर साल कई परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में फोटो की गड़बड़ी हो जाती है। इससे छात्र को परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए बोर्ड द्वारा यह इंतजाम किया गया है। छात्र को सही फोटो का सत्यापन स्कूल प्राचार्य से अभिप्रमाणित कराना होगा।

इनपुट : हिंदुस्तान

15 thoughts on “Bihar Board Matric Exam :बिहार मे 17 से मैट्रिक परीक्षा, 17 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जाने अहम् निर्देश”
  1. Harry Edward Kane https://harry-kane.prostoprosport-ar.com is an English footballer, forward for the German club Bayern and captain of the England national team. Considered one of the best football players in the world. He is Tottenham Hotspur’s and England’s all-time leading goalscorer, as well as the second most goalscorer in the Premier League. Member of the Order of the British Empire.

  2. Luka Modric https://lukamodric.prostoprosport-ar.com is a Croatian footballer, central midfielder and captain of the Spanish club Real Madrid, captain of the Croatian national team. Recognized as one of the best midfielders of our time. Knight of the Order of Prince Branimir. Record holder of the Croatian national team for the number of matches played.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *