भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सोमवार को एक वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया था. खेसारी के शेयर किए इस वीडियो में एक शख्स उन्हें गाली देता और उनके परिवार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा था. शख्स ने खुद को भोजपुरी स्टार पवन सिंह का फैन बताया था. इस शख्स ने खेसारी को रोड पर लाने की धमकी दी थी. साथ ही उनकी पत्नी और बेटी को रेप की धमकी भी दी. खेसारी लाल यादव ने अपने ट्वीट में बताया है कि वह मदद के लिए बिहार के डीजीपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. आजतक के साथ खेसारी लाल यादव ने इस मामले पर खुलकर बात की है. पढ़िए खेसारी ने क्या कहा.

डीआईजी का कोई रिस्पॉन्स नहीं

‘बात यहां बेटी और औरत के सम्मान की है. कानून तय करे कि उनके साथ कुछ न हो. आप मुझे तमाम गालियां दे दें, कोई परवाह नहीं लेकिन मेरे परिवार को इसमें घसीटा जाए, ये तो ठीक नहीं है. मैंने रविवार की रात लेटर लिखा है. मैंने डीआईजी को बहुत कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठाया. मैंने वीडियो, लेटर और अपना वॉइस मेसेज तक भेजा है लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं है. मैं चाहता हूं कि एक रेपिस्ट को जो सजा मिल सकती है, वो सजा मिले. कल चलकर मेरे परिवार के साथ कुछ हो जाता है, तो मैं कहीं का नहीं रहूंगा न. उनकी मानसिकता ऐसी है, तो यह कुछ भी कर सकते हैं. मैं अपने परिवार की सिक्यॉरिटी को लेकर अलर्ट हुआ हूं. मैंने उनके लिए पर्सनल सिक्यॉरिटी खुद ही कर रहा हूं. सरकार से कुछ भी डिमांड नहीं कर रहा. बस उनसे यह दरख्वास्त है कि ऐसे दहशत फैलाने वाले लोगों को इतनी कड़ी सजा मिले कि हमें सिक्यॉरिटी की जरूरत ही नहीं पड़े. अगर ऐसे लोगों को सजा मिलती है, तो बाकि लोगों को सबक मिल सके.’

पिछले दो साल से हूं परेशान

‘मैं पिछले दो साल से इन यू-ट्यूबर्स से परेशान हूं. ये खुद को जर्नलिस्ट, मीडिया वाले बता कर केवल भोजपुरी की बुराई करते हैं. उनके बारे में खराब लिखना, बोलना और गंदी भाषाओं का प्रयोग करना उनका यही काम है. पहले मेरे बारे में बोलते थे, तो मैं इन सबको नजरअंदाज किया करता था क्योंकि आप कितनों का मुंह बंद करेंगे लेकिन अब बात मेरी बेटी पर आ गई है. सोशल मीडिया पर ये लोग मेरी बेटी को रेप करने की धमकी दे रहे हैं. मेरे वाइफ के रेप की बात कर रहे हैं. अब मैं बिहार सरकार से यही दरख्वास्त करना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं करेंगे और छूट देते रहेंगे, तो फिर कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है.’

खेसारी आगे कहते हैं, ‘ये लोग तो अपनी गंदी जुबान से किसी को भी नीचे गिरा देंगे और धमकी देंगे. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री नीतिश जी को टैग किया है, इसके अलावा संजय झा और डीआईजी जी भी लेटर भेजा है. अब ये एक्शन नहीं लेते हैं, तो फिर मेरे पास एक ही चारा बचता है कि मैं रोड पर उतर जाऊं. सरकार अगर हमारी मदद नहीं कर सकती है, तो फिर हम बिहार छोड़ दें. यहां के लोगों को इंसाफ कैसे मिलेगा, ये बात बस मुझे नीतिश जी बता दें.’

भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बिहार सरकार का नहीं मिलता है सपोर्ट

ब‍िहार सरकार का भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रत‍ि रवैये पर खेसारी कहते हैं, ‘हमारी बिहार सरकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर बिलकुल भी सक्रिय नहीं है. आप देख लें न, अगर यूपी के आर्टिस्ट हैं, तो आपको 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. अगर बिहार के आर्टिस्ट हैं, तो आप जितना खर्चा करते हैं उसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. आज की तारीख में हम बिहार के आर्टिस्ट्स को इतना कष्ट हो गया है कि उस पर आप सोच ही नहीं सकते हैं. या तो हमें यूपी का अपना आधार कार्ड बनाना पड़ेगा, वहां का वोटर बनना पड़ेगा तब हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ग्रो करेगी. जो बिहार के कलाकार उन्हें इसलिए भी प्रोजेक्ट्स नहीं मिल पा रहे हैं क्योंकि उन्हें लेने से सब्सिडी में कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. बिहार सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. आज हम यूपी गर्वनमेंट को एक से डेढ़ करोड़ तक का बिजनेस देकर जाते हैं. यूपी के लोगों को रोजगार देकर जाते हैं, बदले में हमें मिलता कुछ नहीं है क्योंकि हम बिहार के हैं. इस सिलसिले में हमने तमाम कोशिश की कि बिहार सरकार से बात हो लेकिन कोई हमें टाइम ही नहीं देता है. हम मिलने का लेटर देकर थक गए हैं लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है.’

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *