पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भयावह रूप लेना शुरू कर दिया. कोरोना के कहर से बच्चे-बूढ़े सभी दहशत में हैं. रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया था.


विभाग ने वापस लिया आदेश


इस बाबत बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने नोटिस जारी किया था, जिसमें ये कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिम समेत अन्य प्रतिष्ठानों में 16 मई तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाया जाता है. लेकिन आज विभाग ने अपने फैसले को वापस ले लिया है. इस संबंध में अब सोमवार को नए गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे.


विभाग के प्रधान सचिव ने कही ये बात


इस बाबत जब कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि 16 मई तक जिम, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत अन्य जगहों को बंद करने की चर्चा थी. लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था. इस भी किसी कंफ्यूजन की वजह से पत्र जारी कर दिया गया. लेकिन अब उसे वापस ले लिया गया है. अब अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.

Source : abp news

309 thoughts on “Bihar Corona Update : खुले रहेंगे जिम-स्टेडियम समेत ये जगह, सरकार ने 24 घंटे के अंदर वापस लिया फैसला”
  1. купить диплом колледжа в екатеринбурге [url=https://server-diploms.ru/]купить диплом колледжа в екатеринбурге[/url] .

  2. купить диплом о высшем образовании москва [url=https://1oriks-diplom199.ru/]купить диплом о высшем образовании москва[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *